Left Banner
Right Banner

यहां हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने मारा छापा, लाखों की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर : जिले की थाना चंदला पुलिस ने अफीम की खेती में छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचमपुर में अवैध तरीके से खेत में लगे 2800 अफीम के पौधे वजन करीब 43 किलोग्राम जिनकी कीमत करीब 40 लाख जप्त किये हैं वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया है.

छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है. छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 63 प्रकरण एवं आबकारी में 2हजार से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं.

पुलिस ने थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहरपुरा में विगत दिनों 3 स्थानों से अवैध तरीके से मादक पदार्थ 5हजार अफीम के पौधे, अधसूखा अफीम कुल वजन 131 किलोग्राम कीमत करीब 1 करोड़ रुपए जप्त कर 3 आरोपी को गिरफ्तार किया था. और अब थाना चंदला के चौकी बछौन पुलिस ने पंचमपुर में ये कार्यवाही की है.

पुलिस को ग्राम पंचमपुर में खेत पर अफीम की खेती की सूचना प्राप्त हुई, जब पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति खेत की रखवाली कर रहा था. विधिवत कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई. खेत में बनी क्यारी में अवैध तरीके से मादक पदार्थ अफीम के पौधे डोडे सहित लगे हुए थे. खेत में लगे 28 सौ अफीम के पौधों वजन करीब 43 किलो ग्राम कीमत करीब 40 लाख रुपए एकत्र कर बोरे में भरकर जप्त किये गए हैं.

वहीं अवैध तरीके से मादक पदार्थ अफीम की खेती करने वाले आरोपी चंद्रभान गुप्ता पिता जानकी प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम पंचमपुर थाना चंदला को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध थाना चंदला में एनडीपीएस एक्ट (स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.

विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है . इस कार्यवाही में एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदला निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, चौकी प्रभारी बछौन उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम , सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक रामकृपाल वर्मा, नरेश चौहान आरक्षक अमृतसर, मोनू साहू, ईश्वर सिंह, शिवम मिश्रा, राजेंद्र सिंह व पुलिस टीम की भूमिका रही.

 

Advertisements
Advertisement