विरोधियों ने महाकुंभ में दूरबीन लगाकर खामियां तलाशी, लेकिन कुछ नहीं मिला- CM योगी आदित्यनाथ

महाकुंभ के सफल आयोजन से उत्साहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि महाकुंभ जैसा इतना विशाल समागम दुनिया में कहीं नहीं हुआ, लेकिन विरोधियों ने इस भव्य आयोजन के दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं चूका. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर स्वच्छताकर्मी को हर महीने के हिसाब से वेतन भी दिया जाएगा. साथ ही नाव चालकों को 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाकुंभ नगर में स्वच्छता और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, “महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आए, जिसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और रेप की कोई घटना नहीं हुई. वहां पर कोई ऐसी घटना नहीं घटी जो विरोधियों को दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर ढूंढने से मिल जाए. विरोधियों ने महाकुंभ के दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं चूके.”

स्वच्छताकर्मी को 10 हजार का बोनसः CM योगी

महाकुंभ में काम करने वाले हर स्वच्छताकर्मी के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त बोनस देने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छताकर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जाएगा जो अप्रैल से हर स्वच्छताकर्मी को 16,000 रुपये महीने के हिसाब वेतन का भुगतान करेगा.

उन्होंने यह भी कहा, “न्यूनतम मजदूरी से सिर्फ सफाईकर्मियों को नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों को भी इससे जोड़ा जाएगा. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा.” इससे पहले सीएम योगी ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें किट और बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया. इसके अलावा सीएम ने पर्यटन विभाग की ओर से महाकुंभ पर तैयार कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया.

नाव चालकों को 5 लाख रुपये का बीमा

महाकुंभ के समापन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की. साथ ही यह भी कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी. नाव खरीदने के लिए धनराशि भी मुहैया कराई जाएगी. जिनके पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा.”

हमें बदनाम करने की साजिशः CM योगी

उन्होंने कहा, “कोई काहिरा की घटना की फोटो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहा था. मौनी अमावस्या पर 28-29 जनवरी की दरम्यानी रात को दुखद घटना घटी. उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. लेकिन काहिरा और काठमांडू की घटना को प्रयागराज से जोड़कर हमें बदनाम करने की साजिशें रची जा रही थीं.” सीएम योगी ने कहा, “मुझे लगता है कि जनता ने एक सिरे से इन्हें खारिज करके प्रयागराज महाकुंभ में आकर यह साबित किया कि हम तुम्हारे दुष्प्रचार में नहीं आएंगे.”

योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा महाकुंभ को लेकर मध्य प्रदेश में की गई बातों का जिक्र करते हुए कहा, “पीएम ने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ में स्वच्छता और सुरक्षा की सबसे अधिक तारीफ की थी. सरकार के सभी विभागों खासकर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सिंचाई विभाग, जलापूर्ति, परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने इसे अपने घर का आयोजन बनाकर भव्य और सफल बनाने का काम किया था.”

Advertisements