बिहार में 15000 पदों पर भर्ती पर आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन होम गार्ड के पोस्ट के लिए है. इसके लिए 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा. यह भर्ती राज्य के 37 जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने निकाली है.
जानें क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए उम्र
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपकी उम्र 19 से 40 साल होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
कितनी होनी चाहिए लंबाई
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए पुरुषों की लंबाई कम से कम 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी) होनी चाहिए. वहीं, महिलाओं की उम्र 5 फीट 1 इंच (153 सेमी) होनी चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट के लिए भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) लिया जाएगा. इसके बाद इसमें पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
कितनी लगेगी फीस
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए सामान्य, ईबीसी, एमबीसी, बीसी उम्मीदवारों को 200 रुपए देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, महिलाओं (सभी वर्ग) के उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे.
ऐसे करें आवेदन :
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर Apply Online बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. वहां मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करें.
- सभी जानकारी चेक कर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सब्मिट करें.आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.