उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया गया है. वह चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 25 जनवरी तक एप्लीकेशन फाॅर्म भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से ही शुरू है.
स्टेनोग्राफर के कुल 661 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस बंद होने के बाद आवेदक 1 फरवरी 2025 तक अपने आवेदन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा और इस पद के लिए आवेदन की योग्यता क्या है.
UP Stenographer Eligibility Criteria: कौन कर सकता है अप्लाई?
स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का पास यूपी पीईटी 2023 परीक्षा में पास होना अनिवनार्य है और वैलिड सर्टिफिकेशन भी होना चाहिए. साथ ही आवेदक का 12वीं पास होना भी अनिवार्य है. अभ्यर्थी की हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी स्टेनो स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं आवेदक करने के लिए CCC सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
UP Stenographer Age Limit: उम्र सीमा क्या है?
आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
UPSSSC Stenographer Selection Process: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबरों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे.
UP Stenographer Application Fee; आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन शुल्क सामान्य (General) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है. वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदको को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
UP Stenographer Apply Online: ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UPSSSC की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत विवरण भरने के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाएगा.