रायपुर। सुकमा और बीजापुर जिले के युवाओं को CRPF में जाने का सुनहरा मौका मिला है। इन दोनों जिलों में 300 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें 255 पद युवक और 45 पद युवतियों के लिए आरक्षित है। दरअसल, सुकमा जिले में 129 युवक और 23 महिलाएं यानी कुल 152 पद हैं, जबकि बीजापुर जिले में 126 युवक और 22 युवतियों का यानी कुल 148 पद शामिल हैं।
अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग, आवेदन पत्र प्राप्त करना, पंजीकरण और रोल नंबर जारी करने की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 14 नंबर 2025 तक चलेगी। सुकमा में भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन में और बीजापुर में फुटबॉल स्टेडियम शिक्षा नगरी बीजापुर में आयोजित होगी। शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर से 6 नंबर 2025 तक किया जाएगा
Advertisements