Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: 12वीं पास नौजवानों के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश सेवा अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना में नाविक एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
Indian Navy द्वारा जारी SSR Medical Assistant भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, नवंबर 2024 बैच में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर बहाली की जाएगी. भर्ती परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. चयनित योग्य उम्मीदवारों की ट्रेनिंग नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं (10+2) परीक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों का जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
भारतीय नौसेना में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पद पर चयन होने के बाद रक्षा वेतन मैट्रिक्स के लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें 5200 रुपये प्रति माह एमएसपी और डीए (जैसा लागू हो) का भुगतान किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन दो स्टेज की परीक्षा के आधार पर होगा. स्टेज-I में 12वीं PCB में प्राप्त मार्क्स देखे जाएंगे, जबकि स्टेज-II में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल है. फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 20 उठक-बैठक, 15 पुश-अप्स और 15 बेंट नी सिट-अप्स लगाने होंगे. वहीं एक घंटे की लिखित परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 25-25 मार्क्स के चार सेक्शन होंगे- अंग्रेजी, साइंस, बायोलॉजी और जनरल अवेयरनेस/ रिजनिंग एलिबिलिटी). प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा. फिजिकल फिटनेस, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्टल के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. बता दें कि भर्ती के दोनों फेज के दौरान उम्मीदवारों को अपने ओरिजनल सर्टिफिकेट्स, मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और NCC प्रमाण पत्र (यदि हो तो) लाना होगा.