Left Banner
Right Banner

DU Jobs 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का मौका, बिना NET मिलेगी जाॅब, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका निकाला है. विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों और विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर से डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने Advt. No. R&P/313/2025 के तहत एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें मैनेजमेंट स्टडीज के डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 12 और प्रोफेसर के लिए 12 पदों भर्ती निकाली गई है. फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 08 और प्रोफेसर के लिए 07, वहीं सोशल वर्क के डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 04 और प्रोफेसर के लिए 02. एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कुल 35 पद हैं और प्रोफेसर के लिए 21.

कैसे करें अप्लाई?

.दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं.

.वेबसाइट पर Jobs and Opportunities सेक्शन खोलें और फिर Work with DU पर क्लिक करें.

.यहां पर चल रही भर्ती में दिए गए Apply Online लिंक पर जाएं.

.मांगी गई जानकारी ध्यान से भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

.अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें.

.सभी स्टेप पूरे करने के बाद फॉर्म को Final Submit करें.

.अपलाई फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.

एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता

.उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

.मास्टर्स डिग्री में कम से कम 55% अंक अनिवार्य हैं.

.एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.

. टीचिंग और अनुसंधान को मिलाकर कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए.

प्रोफेसर के लिए योग्यता

.प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री अनिवार्य है.

.उम्मीदवार के पास कम से कम 10 रिसर्च पब्लिकेशन (प्रतिष्ठित जर्नल में) होने चाहिए.

.न्यूनतम 10 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर के रूप में होना चाहिए.

.इस भर्ती में NET पास होना अनिवार्य नहीं है.

.ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक योग्यता नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन के लिए फीस कितनी?

.अनारक्षित (Unreserved) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 2000

.ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 1500

.एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 फीस

.पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) उम्मीदवारों के लिए 500

क्या है चयन की प्रक्रिया?

अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग मेरिट के आधार पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को आगे प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

सैलरी कितनी?

एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक पे लेवल 13A के अनुसार वेतन दिया जाएगा. वहीं, प्रोफेसर पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को एकेडमिक पे लेवल 14 के अनुसार सैलरी मिलेगी.

Advertisements
Advertisement