सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के एक कस्बे से जुड़ा है. जहां पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी बहन बाजार से घर लौट रही थी. इस दौरान गांव के ही मुन्ना और कामरान ने उनकी बहन को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और बदतमीजी की। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने भाई को इस घटना की जानकारी दी.
शिकायतकर्ता ने आरोपियों के परिवारजनों से इस मामले की शिकायत की, लेकिन उन्होंने इस मामले को टाल दिया. 11 फरवरी को जब पीड़ित अपनी दुकान जा रहा था, तब आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और गालियां दीं.
इतना ही नहीं, आरोपियों ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर कोतवाली नारद मुनि सिंह ने बताया मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.