बिहार SIR पर संसद में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्शन लेने की दी चेतावनी

लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. बिहार के SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) के मुद्दे को विपक्ष ने सदन में उठाया और जमकर नारेबाजी की. इसी के बाद हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोकसभा में विपक्ष ने वोट चोरी और बिहार के वोटर लिस्ट रीविजन का मामला उठाया. विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा, यह प्रशनकाल है जितनी जोर से आप नारेबाजी कर रहे हैं, उतना जोर लगाकर अगर आप प्रश्न पूछेंगे तो देश की जनता का कल्याण होगा.

ओम बिरला ने दी चेतावनी

स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, आपको जनता ने सरकारी संपत्ति को तोड़ने के लिए नहीं भेजा है. मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं कि किसी भी सदस्य को यह विशेषाधिकार नहीं है कि वो सरकारी संपत्ति को तोड़ने की कोशिश करे. अगर आपने सरकारी संपत्ति को तोड़ने का प्रयास किया तो मुझे कुछ निर्णायक फैसले करने पड़ेंगे. देश की जनता वो देखेगी. कई विधानसभाओं में इस तरह की घटना पर सदस्यों के खिलाफ एक्शन हुआ है. सरकारी संपत्ति को तोड़ने का प्रयास न करें.

राज्यसभा में भी जमकर हुआ हंगामा

राज्यसभा में भी हंगामा देखा गया. स्पीकर ने सदस्यों से सदन को चलने देने का आग्रह किया. स्पीकर बार-बार सांसदों को सदन को चलने देने के लिए आग्रह करते हुए दिखाई दिए. विपक्ष की इन्हीं नारेबाजी के बीच सदन को 2बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

विपक्ष ने संसद में किया हंगामा

विपक्ष लगातार सदन में बिहार के SIR और वोट चोरी को लेकर सदन में विरोध प्रदर्शन कर रहा हैमल्लिकार्जुन खड़गेअखिलेश यादवअभिषेक बनर्जीकनिमोझी सहित इंडिया गठबंधन के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआरके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी औरचुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी‘ के आरोप लगाएजमकर नारेबाजी कीसाथ ही सांसद स्टॉप वोट चोरी का बैनर लेकर भी खड़े नजर आए.

 

राहुल गांधी ने शुरू की वोटर अधिकार यात्रा

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर यह यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा 17 अगस्त से शुरू की गई है. इस यात्रा में 20 से ज्यादा राज्यों में नेता जाएंगे और वोट चोरी से लेकर बिहार के SIR को लेकर अपनी बात रखेंगे.

Advertisements
Advertisement