“एक छत के नीचे दलित-पिछड़ों को मिले अच्छी शिक्षा, नहीं पसंद विपक्ष को- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद”

Uttar Pradesh: गोंडा दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मल्लाहनपुरवा गांव में पार्टी जिला अध्यक्ष की पत्नी के निधन पर शोक जताने पहुंचे मंत्री ने स्कूल मर्जिंग को लेकर कहा – “सरकार का मकसद है कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों को एक छत के नीचे अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि सबको एक जैसी शिक्षा मिले.”

उन्होंने कहा कि कम बच्चों के कारण टीचर्स की कमी हो जाती है, जिससे विषयों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है। स्कूलों को समायोजित कर बेहतर संसाधनों और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

 सपा पर सीधा वार:

डॉ. निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव के आरोप झूठे और भ्रामक हैं। बीजेपी सरकार में नियुक्तियां पारदर्शी ढंग से हो रही हैं, जबकि सपा सरकार में रोजगार का कोई साधन नहीं था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही पिछली सरकारों ने शिक्षा को मौलिक अधिकार माना, लेकिन शिक्षा में कभी मेरिट को तवज्जो नहीं दी गई.

जातीय जनगणना पर बोले:

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जातीय जनगणना बयान पर बोले – “यह एक वैज्ञानिक तरीका है, जिससे सामाजिक और आर्थिक स्थिति का सही आकलन होगा। बीजेपी सामाजिक संतुलन के लिए प्रतिबद्ध है.”

सूर्य नमस्कार विवाद पर जवाब:

मुस्लिम नेता वसीम बरेलवी के बयान पर कहा – “योग और सूर्य नमस्कार हमारी संस्कृति की पहचान है, इसे धर्म और जाति से नहीं जोड़ा जा सकता। योग से स्वास्थ्य और विचार दोनों सुधरते हैं.”

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का स्पष्ट संदेश – “गुणवत्ता युक्त शिक्षा और सामाजिक समरसता के रास्ते पर सरकार बढ़ रही है, और यही बात विपक्ष को खटक रही है.”

Advertisements
Advertisement