Vayam Bharat

नेता विपक्ष को HIV संक्रमित करने की कोशिश, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, BJP विधायक के साथ मिलकर रची थी साजिश

कर्नाटक की राजनीति में एचआईवी संक्रमित ब्लड के जरिए संक्रमण फैलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने बड़ा एक्शन लिया है और एक पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी वर्तमान में हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन में तैनात था. एसआईटी की टीम आगे उससे पूछताछ करेगी और संक्रमित ब्लड की साजिश के एंगल पर जानकारी जुटाएगी.

Advertisement

आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर इयान रेड्डी ने बीजेपी विधायक मुनिरत्ना नायडू के साथ मिलकर बड़ी साजिश की है और विधानसभा में नेता विपक्ष आर. अशोक को एचआईवी संक्रमित ब्लड से इंफेक्टेड करने की कोशिश की है. रिपोर्टस के मुताबिक, इयान रेड्डी सालभर से हेब्बागोडी में तैनात था. इससे पहले वो पीन्या, राजगोपालनगर और यशवंतपुर के पुलिस स्टेशन में रहा है. ये क्षेत्र मुनिरत्ना के आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं.

सूत्र बताते हैं कि लंबे समय तक एक ही इलाके में काम करने के कारण पुलिस इंस्पेक्टर इयान रेड्डी के विधायक के साथ संबंध मजबूत हो गए थे. रेड्डी के खिलाफ एसआईटी ने तब जांच शुरू की, जब मुनिरत्न के करीबी सहयोगियों से पूछताछ में उसका नाम भी संलिप्तता में सामने आया.

कैसे रची संक्रमित करने की साजिश?

दरअसल, बीजेपी विधायक मुनिरत्ना नायडू अक्सर विवादों में रहते हैं. उनके खिलाफ रेप का एक मामला सामने आया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि विधायक अपने विरोधियों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए एचआईवी संक्रमित महिला का इस्तेमाल कर रहे हैं और एचआईवी संक्रमित ब्लड से नेता विपक्ष अशोक को संक्रमित करने का प्रयास किया है. इस मामले में मुनिरत्ना को शुरुआत में हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें जमानत दे दी गई.

इस संबंध में पूर्व पार्षद वेलु नायकर ने बयान दिया था कि उनकी उपस्थिति में पुलिस इंस्पेक्टर इयान रेड्डी और मुनिरत्ना ने एक युवक को झांसे में लिया और उसे आर. अशोक को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने के लिए मनाने की कोशिश की थी. नायकर पहले मुनिरत्ना के सहयोगी रहे हैं. अब वो मुनिरत्नी से अलग हो गए हैं.

नेता विपक्ष आर अशोक सात बार के विधायक

मुनिरत्ना कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से बीजेपी विधायक हैं. जबकि आर अशोक सात बार के बीजेपी विधायक हैं और 2012 से 2013 तक डिप्टी सीएम रहे हैं. वे अब तक पांच मुख्यमंत्रियों के साथ कैबिनेट सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं और गृह, राजस्व, नगरपालिका प्रशासन, परिवहन और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जैसे विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बीजेपी ने नवंबर 2023 में आर अशोक को नेता विपक्ष के लिए चुना था.

मुनिरत्ना पर रेप मामले की FIR में क्या आरोप

रामनगर जिले के कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आईपीसी की धारा 354ए, 354सी, 376, 506, 504, 120(बी), 149, 384, 406 और 308 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. घटना कथित तौर पर कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में हुई. मुनिरत्ना और 6 अन्य के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें मुनिरत्ना नायडू, विजय कुमार, सुधाकर, किरण कुमार, लोहित गौड़ा, मंजूनाथ और लोकी जैसे आरोपियों का नाम शामिल है.

पीड़ित महिला का कहना था कि मुनिरत्ना ने उसे अपने जाल में फंसाया और कई बार उसके साथ रेप किया. महिला ने दावा किया था कि मुनिरत्ना नायडू ने एक अन्य व्यक्ति, एक पूर्व पार्षद के पति को हनी-ट्रैप में फंसाने के लिए उसका इस्तेमाल किया.

इससे पहले मुनिरत्ना जातिवादी गालियां देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में रहे हैं. इसके अलावा, उन्हें एक ठेकेदार को धमकाने और उसके खिलाफ जातिवादी गाली देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisements