बिजली बिल माफ योजना में बदलाव का विरोध, धमतरी में बिजली आफिस का घेराव कर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

कुरुद: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल माफ़ी योजना के दायरे को 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट तक सीमित किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. धमतरी में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने बेरिकेड तोड़ते हुए कार्यालय परिसर तक पहुंचने की कोशिश की. गुरुवार को कार्यकर्ता पहले कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके बाद मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया. पुतला दहन के दौरान पुलिस ने फायर सेफ्टी के लिए ड्राय लिक्विड पाउडर (DCP) का इस्तेमाल किया. इस पाउडर के केमिकल से सड़क पर सफेद धुंआ जैसा धुंध छा गया और कार्यकर्ताओं के चेहरे भी इस पाउडर से रंग गए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा गया. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली बिल माफ़ी योजना को पूर्ववत नहीं किया गया, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस ने भाजपा सरकार के निर्देश पर केमिकल का जानबूझकर इस्तेमाल किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा ने चुनाव से पहले 400 यूनिट तक बिजली माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब यह लाभ केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दिया गया है, जो जनता के साथ वादाखिलाफी है.

Advertisements