बिहार में ज्योति मल्होत्रा पर फूटा विपक्ष का गुस्सा , कांग्रेस ने की आतंकवादी से तुलना

ऑपरेशन सिंदूर खत्म होने के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि भारत की सीक्रेट बातों को वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी को जानकारी देती रहीं थीं. वह तीन बार पाकिस्तान भी गई हैं. यह चर्चा पूरे देश में आग की तरह फैल गई है.

Advertisement

इसे लेकर बिहार में अब नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है, जहां सरकार में शामिल नेता ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं तो वहीं महागठबंधन ने भी इस मामले को लेकर सख्त है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ज्योति मल्होत्रा को लेकर पूरी सख्त दिख रही है और उनका तुलना आतंकवादियों से सीधे की है.

ज्योति मल्होत्रा पर क्या बोले कांग्रेस नेता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जितने दोषी आतंकवादी हैं उतना ही दोषी देश के साथ गद्दारी करने वाला है. इसलिए जो भी सजा आतंकवादी को होती है वहीं सजा ज्योति मल्होत्रा या उसके साथ जो लोग भी सहयोगी हैं. उनको मिलनी चाहिए. देश के मामले में कोई समझौता नहीं हो सकता है, सबसे पहले देश है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अब तक देश के मामले में सरकार और सेना के साथ रही है और इस मामले में भी पूरी तरह साथ है.

वहीं इस मामले में आरजेडी प्रवक्ता में मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. इस पर जो भी एजेंसियां देख रही हैं या ज्योति मल्होत्रा एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार की है वह अच्छे से जांच करे और जांच के बाद अगर दोषी पाए जाते हैं तो इन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने बहादुरी के साथ ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा से जुड़े कोई कोई बातों को अगर कोई इधर-उधर करता है तो वह माफी के लायक नहीं है.

मामूली घर से ताल्लुक रखती हैं ज्योति

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद JO’ और इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती थी और इसी के जरिए वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आईं. पुलिस के अनुसार, यह एक तरह का ‘नैरेटिव वॉरफेयर’ है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एजेंट के रूप में विकसित किया जाता है. ज्योति बहुत सधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके पिता हरीश कुमार फर्नीचर पॉलिश का काम करते थे हालांकि अब वह काम छोड़ दिया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा लग्जरी जीवन जीने वाली लड़की है और यही कारण कि उन्होंने गलत कामों को अंजाम दिया. भारत के साथ गद्दारी की है, हालांकि उसके पिता ने कहा है कि वह हमेशा कह कर जाती थी कि दिल्ली जा रहे हैं, पाकिस्तान तो कभी नहीं गई हैं, अगर गई भी होगी तो वैद्य तरीके से गई होगी.

Advertisements