सरगुजा संभाग में 3 दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज-अलर्ट:गेउर नदी उफान पर; घुनघुट्टा डेम के 5 गेट खोले गए..

उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक सरगुजा संभाग में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। 15 से 18 जुलाई तक भारी बारिश और कई स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement

प्रदेश में लगातार बारिश से सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। गेउर नदी में पुल के 2 फुट ऊपर से पानी बह रहा है। घुनघुट्टा डेम तय समय से एक हफ्ते पहले ही भर गया है। ऐसी स्थिति में डेम के 5 गेट खोले गए है। वहीं, संभाग में भारी बारिश के कारण मक्के की बोआई नहीं हो पा रही है।

14 जुलाई को हुई अच्छी बारिश

सरगुजा संभाग के बलरामपुर और सरगुजा में 14 जुलाई को जमकर बारिश हुई। वहीं बीती रात सरगुजा संभाग के अधिकांश जगहों पर भी बारिश जारी रही। यदि आज भी मौसम ऐसा ही रहा तो इससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। एमसीबी, कोरिया, सूरजपुर जिलों में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है।

नदी नाले उफान पर, घुनघुट्टा लबालब

सरगुजा संभाग में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर जिले में राजपुर-ओकरा मार्ग में गेउर नदी के उफान पर रहने से 2 दिनों से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। 14 जुलाई को पुल के ऊपर करीब दो फुट पानी बहता रहा। 15 जुलाई को पुल से करीब डेढ़ फुट ऊपर पानी बह रहा है।

घुनघुट्टा डेम के 5 गेट खोले गए

इस साल सरगुजा जिले में हुई अच्छी बारिश के कारण घुनघुट्टा डेम एक हफ्ते पहले ही लबालब भर गया है। अब पानी आने की स्थिति में घुनघुट्टा डेम के गेट खोले जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग को जल स्तर बढ़ने पर पांच गेट खोलने पड़े थे।

मक्के-दलहनी फसलें प्रभावित

संभाग में भारी बारिश के कारण मक्के की बोआई नहीं हो पा रही है। अब तक मात्र 25 फीसदी रकबे में मक्के की फसल बोई जा सकी है। वहीं दलहनी फसलों की बोआई भी रुक गई है। सरगुजा में मक्का और दलहनी फसलों का बड़ा रकबा है। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Advertisements