इंदौर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 7 जिलों में भारी बारिश के आसार

इंदौर शहर में शनिवार सुबह से दोपहर तक बारिश की तेज बौछारों से शहर तरबतर रहा। एयरपोर्ट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 67.1 मिमी बारिश दर्ज हुई, वहीं सुबह 8.30 से शाम पांच बजे तक 44 मिमी बारिश दर्ज की गई। रीगल क्षेत्र में शाम सात बजे तक 46 मिमी बारिश हुई। दिन में हुई तेज बारिश के कारण सड़कों व चौराहों पर जलजमाव हुआ है, जिससे वाहन चालक परेशान हुए।

Advertisement

मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को इंदौर सहित देवास, धार, झाबुआ, बड़वानी, खंडवा, खरगोन जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां अतिभारी बारिश (115 मिमी से अधिक) होने की संभावना है। वहीं रतलाम, उज्जैन, शाजापुर व सीहोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की वजह से तापमान में आई कमी

यहां पर अत्यधिक भारी बारिश (204 मिमी से अधिक) होने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है। दिन और रात के तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण पश्चिम मप्र में एक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। वहीं एक द्रोणिका ग्वालियर, रीवा होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मप्र पर बने अवदाब क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इस वजह से इंदौर सहित प्रदेश के जिलों में भारी व अतिभारी बारिश की स्थितियां दिखाई दे रही हैं।

23 दिन में जितना बरसा उतना पिछले दो दिन में हुई बरसात

इंदौर में इस वर्ष जुलाई के 23 दिन में 58.7 मिमी बारिश एयरपोर्ट क्षेत्र में दर्ज हुई थी। पिछले दो दिन की बारिश में एयरपोर्ट क्षेत्र में उससे ज्यादा पानी बरसा। पिछले 24 घंटे में 67.1 मिमी बारिश हुई। अगले दो दिन में इंदौर में जुलाई की बारिश कोटा पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जहां जुलाई के शुरुआती 25 दिन में इंदौर में कम बारिश हुई, वहीं माह के आखिरी सप्ताह में बारिश के कोटे की भरपाई होने की संभावना है।

  • 260.4 मिमी : इस मानसून सीजन में इंदौर में बारिश
  • 254.8 मिमी : इंदौर में जुलाई माह की औसत बारिश
  • 134.2 मिमी : इस वर्ष जुलाई में हुई बारिश
  • 120.6 मिमी : जुलाई का कोटा पूरा करने के लिए बारिश की दरकार

 

Advertisements