Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ के सरगुजा एलुमिना प्लांट हादसे की जांच के आदेश, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर\सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सरगुजा के एलुमिना प्लांट में हुई दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिए. साथ ही ये भी कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी सरगुजा में एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई.

Advertisement

क्या है सरगुजा एलुमिना प्लांट हादसा: सरगुजा के एलुमिना प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. रिफायनरी में सुबह 11 बजे कोयला लोड हॉपर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान मौके पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर हॉपर और कोयले के नीचे दब गए. तहसीलदार अंकिता तिवारी के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय 10 लोग शिफ्ट में काम कर रहे थे. कोयला लोड हॉपर गिरने से मजदूर दब गए. इस हादसे में 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. घायल मजदूरों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. सभी मजदूर यूपी, बिहार और एमपी के रहने वाले बताया गया.

कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग: सरगुजा में मजदूरों की मौत पर कांग्रेस ने तुरंत रिएक्ट किया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को संज्ञान लेकर जांच लेने की मांग की. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

 

Advertisements