इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने वेज ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी में नॉन-वेज मिल गया.
फूड डिलीवरी ऐप्स इस तरह की गलती से बचने के लिए कई कोशिश करती हैं. खासतौर पर वेजिटेरियन खाने की पहचान के लिए हरे रंग का स्टीकर लगाया जाता है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि खाने में कहीं भी नॉन-वेज सामग्री शामिल नहीं है. फिर भी, कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं. वेज की जगह नॉन-वेज डिलीवर हो जाता है, जिससे कंफ्यूजन और नाराजगी दोनों पैदा होती हैं.
वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने Zomato से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जैसे ही उसने पैकेट खोला, बिरयानी में चिकन का पीस दिखाई दिया.हैरानी की बात ये है कि उस डिब्बे पर हरा वेजिटेरियन स्टीकर भी लगा हुआ था, जो यह संकेत देता है कि अंदर पूरी तरह वेजिटेरियन खाना है.
I have order 2 biryani for my office colleague via @zomato one is veg and second one is non veg .. I have received both non veg biryani … In top of that the put sticker of veg biryani .#Viral #Zomato #food #consumerProtection pic.twitter.com/P8fstITgYp
— मन का मीत (@mit_waghela) April 17, 2025
@mit_waghela नाम के एक्स यूजर ने ये वीडियो शेयर किया.वीडियो में शख्स बिरयानी का डिब्बा दिखाते हुए नजर आता है, जिसमें साफ-साफ चिकन के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं. यूजर ने पोस्ट में लिखा कि मैंने @zomato से ऑफिस के एक कलीग के लिए दो बिरयानी ऑर्डर की थीं. एक वेज और दूसरी नॉन-वेज, लेकिन जब डिब्बे खुले तो दोनों ही नॉन-वेज निकले. इतना ही नहीं, एक डिब्बे पर तो वेज का स्टिकर भी लगा था.
जोमैटो ने इस पोस्ट पर नजर पड़ी और उस पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि ये नहीं होना चाहिए था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. कृपया हमें अपना ऑर्डर आईडी डायरेक्ट मैसेज करें ताकि हम देख सकें कि कहां गलती हुई है.
वेज की जगह मिला नॉन वेज,जब युवती ने रोते हुए बताई आपबीती
हाल ही में ऐसा मामला सामने आया था. जहां वेज बिरयानी ने नवरात्रि के दौरान एक युवती को गहरी ठेस पहुंचाई थी. युवती ने दावा किया है कि उसने नवरात्रि के व्रत में खास ध्यान रखते हुए वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन डिब्बा खोलने पर उसमें चिकन के टुकड़े निकले.घटना से आहत होकर युवती ने रोते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आती है कि यह उसके विश्वास और धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ है.