अगर आप भी स्विगी या जोमैटो से ऑनलाइन खाना मंगाते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी और जोमैटो ने अपने ग्राहकों को महंगाई में झटका दिया है. स्विगी-जोमैटो ने अपने हर आर्डर पर प्लेटफार्म फीस को 20 फीसदी बढ़ा दिया है.
Advertisement
Zomato और Swiggy दोनों ने हर ऑर्डर पर 2 रुपए के शुल्क के साथ शुरुआत की थी. लेकिन धीरे-धीरे शुल्क में बढ़ोतरी कंपनियां कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खाना मंगाने पर आपको कितना एक्स्ट्रा चार्ज अपनी जेब से देना पड़ेगा.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
Advertisements