युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों से दूर रखने आयोजित करें जन जागरूकता कार्यक्रमः डीएम

बहराइच: शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारको को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार और प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय बनाकर नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना पर तुरंत और साझा कार्रवाई होनी चाहिए और सभी एजेंसियों के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए.

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्रवाई के दौरान जब्त की गई नशीली सामग्री की मात्रा और संबंधित कानूनी कार्रवाई का विस्तृत विवरण समिति की हर बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए. औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न हो, और सभी दवाइयां केवल चिकित्सकीय परामर्श पर ही बेची जाएं. दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे बिक्री का पूरा रिकॉर्ड सही तरीके से संधारित करें.

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मादक पदार्थों के प्रसार के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही, ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक बैठक में जब्त नमूनों के परीक्षण की जानकारी प्रस्तुत करें. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए कि संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्वित करें. साथ ही, अपराध निरोधक एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यशालाओं का आयोजन करने और कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने पुलिस, आबकारी और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम को जिलेभर में मेडिकल स्टोर्स पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही, प्रवर्तन कार्य हेतु एक विशेष रणनीति तैयार करने और ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाले अधिकारियों को विशिष्ट प्रशिक्षण देने की योजना पर बल दिया गया. डीएम ने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने हेतु साहित्यिक या दृश्य सामग्री तैयार कर उसका प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए.

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, डीएफओ कतर्नियाघाट सूरज, एसडीएमगण, जिला आबकारी अधिकारी संधाशु सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement