जशपुर जिले के बगिया में रहने वाले एक परिवार में अनाथ हुई बच्ची की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली है। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। पिछले महीने हुए ट्रिपल मर्डर में ज्योति ठाकुर ने अपनी मां, 14 साल की बहन और 2 साल के छोटे भाई को खो दिया था।
घटना के समय ज्योति घर पर नहीं थी। आरोपियों ने तीनों की हत्या कर शवों को उतियाल नदी की रेत में दफना दिया। इस घटना के बाद ज्योति को रिश्तेदारों के घर रहना पड़ा। ज्योति की पढ़ाई और उसके रहने की व्यवस्था अब सरकार करेगी। बच्ची ने सीएम का आभार जताते हुए अच्छी पढ़ाई कर अफसर बनने की बात कही।
किताबें, पोशाक और रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी
मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ‘बगिया’ तक पहुंची। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने ज्योति की स्कूली शिक्षा, किताबें, पोशाक और रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार ज्योति की उच्च शिक्षा का भी प्रबंध करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार ज्योति के भविष्य के सपनों को पूरा करने में हर संभव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ज्योति जैसे बच्चों को हमें सिर्फ आर्थिक सहारा नहीं, एक विश्वास देना है कि वे अकेले नहीं हैं। राज्य सरकार उनका परिवार है। इस पहल के बाद ज्योति के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण जगी है।
बच्ची ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैंने सब कुछ खो दिया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि अकेली नहीं हूं। मेहनत करूंगी और एक दिन बड़ा अफसर बनूंगी।