नहीं तो नीले ड्रम में भर दूंगी… पत्नी की धमकी से सहमा पति, मंदिर में जाकर बॉयफ्रेंड से कराई शादी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को जान से मारने की धमकी दी है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नील ड्रम में भरने की धमकी फोन पर दी. जिसके बाद डर से सहमे पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की मंदिर में शादी करा दी. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुकी है, जिससे वो डरा हुआ था. वहीं ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी कुशीनगर की रहने वाली महिला से 15 साल पहले हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी हैं. पीड़ित ने बताया कि वो काम के सिलसिले से कुछ महीनों से दूसरे राज्य में रह रहा था. उसकी पत्नी बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. इसी दौरान पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक 2 साल पहले उसके घर पर काम करने के लिए आया. पीड़ित युवक की पत्नी और पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के बीच बातचीत शुरू हो गई. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनने लगे.

महिला के पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया. अपनी पत्नी पर उसने पाबंदियां बढ़ दी, लेकिन महिला और उसके प्रेमी के बीच दूरियां कम नहीं हुईं. वहीं कुछ दिन बात जब महिला का प्रेमी घर लौटा तो उससे पहले ही, उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई और बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया. पीड़ित ने मामले की पुलिस में शिकायत की.

जान से मारने की मिली धमकी

पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और महिला को उसके पति के साथ भेज दिया . घर पहुंचकर महिला ने अपने पति को धमकी दी की, वो उसे जान से मारकर नीले ड्रम में भर देगी, और प्रेमी के साथ फरार हो जाएगी. महिला की धमकी से उसका पति डर गया, जिसके बाद उसने तहसील परिसर में स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी. पीड़ित ने बताया कि उसको जब से दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है, तब से ही उसे जाने से मारने की धमकी दी जा रही है.

Advertisements