तमिलनाडु में विपक्षी नेता एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में AIADMK डीएमके को हराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इससे पहले AIADMK महासचिव और पलानीस्वामी मंगलवार दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
अमित शाह से मुलाकात के बाद एडप्पादी पलानीस्वामी एयर इंडिया का यात्री विमान से बुधवार को दिल्ली से चेन्नई रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मेरी मुलाकात की किसी ने आलोचना नहीं की. यह मीडिया ही है जो इस मुलाकात को चर्चा का विषय बना रहा है. मैंने पहले ही सभी को स्पष्ट कर दिया है कि मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात क्यों की.”
बीजेपी का साथ गठबंधन नहीं है
AIADMK नेता ने कहा,”दिल्ली पहुंचते ही मैंने वहां बने एआईएडीएमके संसदीय कार्यालय का दौरा किया. इसके बाद मैं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिला. उस समय हमने तमिलनाडु की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए उन्हें एक याचिका सौंपी थी. मैंने कहा है कि भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है.”
उन्होंने कहा कि अगर आप पूछेंगे कि अभी बैठक क्यों हुई, तो क्या गठबंधन के मुद्दे पर कोई पार्टी स्थिर है? क्या AIDMK गठबंधन की पार्टियां स्थिर हैं? राजनीति में यह सब सही-सही कह पाना असंभव है. हालात के अनुसार राजनीति में बदलाव होते रहते हैं.
उन्होंने कहा, “2019 के संसदीय चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव में हमने चुनाव नजदीक आने पर ही गठबंधन की घोषणा की थी. इसी तरह अब जब चुनाव नजदीक हैं तो हम गठबंधन के बारे में विचार-विमर्श करेंगे और समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. एआईएडीएमके द्वारा गठबंधन पर फैसला लेने के बाद हम निश्चित रूप से सभी मीडिया को बुलाएंगे और उन्हें इसके बारे में बताएंगे.”
पलानीस्वामी ने आगे कहा कि जहां तक एआईएडीएमके का सवाल है तो हमारा एकमात्र लक्ष्य डीएमके को हराना है. तमिलनाडु से जनविरोधी डीएमके शासन को हटाना होगा. यही हमारा लक्ष्य है. एआईएडीएमके इसके लिए हरसंभव प्रयास करेगी.”
वेलुमणि और केपी मुनुसामी भी दिल्ली पहुंचे
इससे पहले कल दोपहर पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि और केपी मुनुसामी भी विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. एआईएडीएमके में अहम फैसले लेने वाले एडप्पादी पलानीस्वामी, एसपी वेलुमणि और अन्य लोगों के साथ केपी मुनुसामी का दिल्ली जाना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया.
अमित शाह के साथ मुलाकात
ऐसे में दिल्ली गए एडप्पादी पलानीस्वामी ने वहां नवनिर्मित AIADMK ऑफिस का दौरा किया. इसके बाद एआईएडीएमके महासचिव , पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि,एआईएडीएमके के राज्यसभा सांसद सीवी षणमुगम, पार्टी के वरिष्ठ नेता थंबीदुरई, केपी मुनुसामी और अन्य ने बीती रात अमित शाह से मुलाकात की.