गौरेला पेंड्रा मरवाही : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया.
यह अभियान 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलेगा। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, जनप्रतिनिधि, स्वच्छाग्राही दीदी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल हुए. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जीपीएम जिले में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 583 हितग्राहियों को स्वीकृति भी मिली है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से चंदा बाई, दीपक राठौर, सोमती बाई, मुन्नी बाई, सुनीता चौधरी सहित कई हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे हैं। जिले में 145 ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण का कार्य स्वच्छाग्राही दीदीयों के माध्यम से किया जा रहा है.
जिले में 222 ग्राम पंचायतों में से 183 ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम घोषित किए गए हैं. इनमें जनपद पंचायत पेण्ड्रा के शत् प्रतिशत 51 ग्राम पंचायत, गौरेला जनपद के 71 में से 62 पंचायत और मरवाही जनपद के 100 में से 70 पंचायत शामिल हैं.
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए शत् प्रतिशत कचरा संग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को विश्व शौचालय दिवस की शुभकामनाएं भी दी.