सिंगरौली: जिले में पिछले साल की तरह इस बार भी चितरंगी के ग्राम पंचायत खम्हरिया के नदवनिया धमरदेवा टोला में पानी का संकट खड़ा हो गया है. ग्रामीण गड्ढे से पीला व गंदा पानी निकालकर पीने के लिए मजबूर हैं. गांव में बीमारी फैलने का डर सताने लगा है. ग्रामीण अनिल सिंह ने बताया कि धरमदेवा टोला में 25-30 घर हैं। जिसमें बैगा व गोड़ आदिवासी रहते हैं. 250- 300 लोगों के लिए गांव में दो हैंडपंप व दो कुएं हैं. गर्मी बढ़ने के साथ दोनों सूख गये हैं. अब ग्रामीणों को पानी ही नहीं मिल रहा है.
गांव में एक पुराना झरना था, जो अब नाला बन गया है. उसमें तीन फीट पानी बचा हुआ था. हम लोग पत्थर से घेर कर उसे कुआं का रूप दे दिया है ताकि उस पर बांस-बल्ली रखकर पानी निकाला जा सके. अब वही पानी जीवनयापन का सहारा है. पानी गंदा होने के बावजूद उसे पीने व अन्य घरेलू कार्य में उपयोग किया जा रहा है लेकिन अंदर ही अंदर डर सता रहा है कि गंदा पानी पीने से गांव में बीमारी न फैल जाए.
पिछले साल भी पानी की समस्या खड़ी हुई थी.० टैंकर का प्रबंध जनपद पंचायत से कराया गया था। इस बार बोला जा रहा है कि स्वीकृति अभी नहीं मिली है. हम लोग यहां तक समझौता करने के लिए तैयार हैं कि नाले की सफाई करवा दी जाये ताकि पानी का स्रोत बना रहे अन्यथा पानी के लिए हम लोगों ढाई-तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा. वहां पानी भरने दिया जाएगा कि नहीं यह भी कहा नहीं जा सकता है.