अयोध्या : जिले के पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर चौकी प्रभारी पर एक पीड़ित से तीस हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी मदद न करने का आरोप साबित हुआ है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने जांच में चौकी प्रभारी को दोषी पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, गयासपुर गांव निवासी शिव प्रसाद पांडेय ने चौकी प्रभारी एनबी सिंह पर आरोप लगाया कि उसने पहले दस हजार और फिर बीस हजार रुपये लेकर उसकी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने का भरोसा दिलाया था. आरोप है कि पूरी रकम देने के बावजूद पीड़ित को न्याय नहीं मिला। इस प्रकरण से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान और चौकी प्रभारी के बीच लेन-देन की बात सामने आ रही है. हालांकि इस ऑडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. और ना ही व्योम भारत इस ऑडियो की पुष्टि करता है.
पीड़ित शिव प्रसाद ने सोमवार को SSP कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. SSP ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SP ग्रामीण को जांच सौंपी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर चौकी प्रभारी एनबी सिंह को देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया. उनकी जगह नरेंद्र बहादुर सिंह को गयासपुर चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.