ओवरब्रिज निर्माण बना मुसीबत: खीरी टाउन में भीषण जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

लखीमपुर खीरी : सीतापुर के हरगांव में ओवरब्रिज निर्माण के चलते एक बार फिर छह दिनों के लिए सीतापुर-लखीमपुर हाईवे बंद कर दिया गया है. हाईवे बंद होने से खीरी टाउन और बेहजम से वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया. लखनऊ-सीतापुर आने-जाने वाले अधिकांश वाहन खीरी से गुजरे तो कस्बे में जाम की स्थिति बन गई. भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे लोग परेशान नजर आए.

Advertisement

लखीमपुर से लखनऊ और लखनऊ से लखीमपुर आने-जाने के लिए खीरी टाउन से लहरपुर होते हुए छोटे-बड़े और भारी वाहन गुजरे. सुबह के समय तो स्थिति तो कुछ ठीक रही, लेकिन पूर्वाह्नन 11 बजे के बाद से स्थिति खराब होने लगी.  सुबह से 11 बजे तक पूरा बाजार खुलने की वजह से जाम की समस्या ज्यादा देखने को मिली.

लोग भी जाम से परेशान नजर आए. डॉक्टर फहद के क्लीनिक के सामने से लेकर पुलिया चौराहे तक जाम लगा रहा. राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार में मुख्य मार्ग पर होमगार्ड ट्रैफिक को संभालते नजर आए.

 

एक घंटे का रास्ता दो घंटे में

लखीमपुर से सीतापुर की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। इसका सफर मात्र एक घंटे का है, लेकिन रूट डायवर्ट होने से खीरी टाउन या बेहजम से वाहन निकले. इस वजह से दूरी 70 से 80 किलोमीटर बढ़ गई.  दूरी बढ़ने के साथ ही समय भी दोगुना लगा.  एक घंटे का सफर दो घंटे में तय हो सका. राहत भरी खबर यह है कि समय और दूरी भले ही बढ़ गई, लेकिन किराया नहीं बढ़ने से यात्रियों को राहत है.

 

18 अप्रैल तक झेलनी होगी परेशानी

हरगांव में रेलवे क्राॅसिंग पर पहले चरण का काम एक से छह अप्रैल तक चला था, उस दौरान हाईवे बंद रहा. रूट डायवर्ट होने से लोगों का सफर परेशानियों भरा रहा. सात से 12 अप्रैल तक राहत भरा सफर रहा, लेकिन रविवार से फिर वही परेशानी बढ़ गई. अब 18 अप्रैल के बीच हाईवे बंद रहेगा. तब तक यह परेशानी झेलनी होगी.

Advertisements