बहराइच में दुर्घटना को दावत दे रहे हैं ओवरलोड वाहन, खामोश है जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद में ओवरलोड वाहन लगातार फर्राटा भर रहे हैं. ओवरलोड वाहनों के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है, लेकिन जिम्मेदारों की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. पूरा मामला बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र का है, जहां पर देर रात ओवरलोड वाहन लगातार फर्राटा भर रहे हैं. क्षेत्र में लकड़कट्टे ठेकेदारों के द्वारा लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है. छूट प्रजाति के पेड़ होने के चलते वन विभाग के मुताबिक परमिट नहीं बनाई जा रही है, जिसके चलते ठेकेदार लगातार अपने मंसूबे में सफल हो रहे हैं.

ठेकेदारों के द्वारा हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है और इसके पश्चात ट्रैक्टर ट्राली पर ओवरलोड कर लकड़ी को लाद दिया जाता है और लकड़ी को रात में ही पड़ोसी जनपद लखीमपुर में ले जाया जाता है. ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का पहिया 2 मीटर तक ऊपर उठ जाता है, जिसके चलते सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इन सबके बावजूद जिम्मेदार लगातार जिम्मेदारों के मुताबिक ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही आरटीओ के द्वारा की जाएगी, लेकिन जनपद से ज्यादा दूरी होने के कारण आरटीओ के द्वारा करवाई नहीं हो पा रही है. जिसका फायदा लकड़कट्टे ठेकेदारों के द्वारा उठाए जा रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि लगातार जिम्मेदारों के द्वारा ओवरलोड वाहनों को निकासी करवाई जा रही है, जबकि रास्ते में बैरियर भी स्थित है जहां से भी निकासी करवाई जा रही है.

Advertisements
Advertisement