ओवरस्पीड बस ने 3 साल के मासूम को रौंदा, मौत:बालोद में गुस्साए ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, ड्राइवर को पकड़कर पीटा

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रनचीरई थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटिकरी में बुधवार शाम 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सुमित ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने तीन साल के मासूम जाहिद भारती, पिता प्रदीप भारती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर हंगामा किया.

Advertisement

कसौंदा की फैक्ट्री में चलती थी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस ग्राम कसौंदा स्थित एक निजी फैक्ट्री में मजदूरों को लाने-ले जाने का काम करती थी. वाहन तेज रफ्तार में था जिससे चालक कंट्रोल नहीं कर पाया. वहीं, बच्चा रोड तक कैसे पहुंचा इसकी भी जांच की जा रही है.

ग्रामीणों में आक्रोश, चालक की पिटाई दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही, वे मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक प्रदर्शन करते रहे. घटना की सूचना पाकर एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया.

टीआई ने बस को किया जब्त रनचीराई थाना प्रभारी राधा बोरकर ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गांव में शोक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल मासूम जाहिद भारती की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. पिता प्रदीप भारती और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है और लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं.

 

Advertisements