बालोद: नेशनल हाइवे 930 एक बार फिर लहूलुहान हो गया है. भीषण सड़क हादसे में 2 वर्षीय मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. 5 लोग घायल है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बालोद में तीन बाइक की टक्कर: ग्राम सांकरा के पास मटिया मोड पर ये सड़क हादसा हुआ. जानकारी मिली है कि दो अलग अलग बाइक सवार स्पीड राइडिंग कर रहे थे. इसी दौरान 2 साल की बच्ची के साथ दंपति अस्पताल से नसबंदी कराकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अलग अलग बाइक सवारों और दंपति की बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 साल की बच्ची सहित दो राइडर की मौत हो गई है.
इस हादसे में पांच लोग घायल है. सभी घायल भिलाई के बताए जा रहे हैं. मृतक बाइक राइडर की शिनाख्त नहीं पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
धमतरी में बस डिवाइडर पर चढ़ी: इधर धमतरी में भी आज सुबह जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्री बस डिवाइडर पर चढ़ गई. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइकल सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. बस डिवाइडर पर चढ़ने के बाद ट्रैफिक जाम हो गया था. जिसे बहाल कर दिया गया है.