भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ के खिलाफ सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए मंगलवार देर रात डेढ़ बजे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान के 4 और PoK के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. इस स्ट्राइक को अंजाम देने से पहले भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट्स की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत लश्कर और जैश के ठिकानों को तबाह किया है.
‘आतंक के ढांचे पूरी तरह तबाह करें’
भारतीय सेना के एक्शन से देशभर में जश्न का माहौल है, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार पाकिस्तान से बदला लेने की मांग हो रही थी. AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सेना की ऑपरेशन पर खुशी जताते हुए X पर लिखा, ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर कहा कि पाकिस्तान और PoK से जुड़े सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति रही है. हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं.
‘कांग्रेस पार्टी सेना के साथ खड़ी है’
खड़गे ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है. राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है और हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है.
ओवैसी के अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर खुशी जताते हुए पोस्ट किया, ‘भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.’
‘मुंहतोड़ जवाब देना आता है’
तेजस्वी ने आगे लिखा, हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग अगर हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी, भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ‘भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. इस तरह की कार्रवाई भारत की ताकत, उसके नागरिकों और संप्रभुवता की रक्षा के उद्देश्य को दर्शाती है. हम सभी आपके साथ हैं.’
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट किया, ‘140 करोड़ भारतीयों के मन की बात! जय हिन्द.’ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया कि मुझे आज अपने देश पर बहुत गर्व है. जय हिंद.’