‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ओवैसी का सलाम, मुस्लिम उलेमाओं ने भी किया खुशी का इजहार

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ले लिया है. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकाने पर हमला किया. सशस्त्र बलों ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को मिट्टी में मिला दिया. सेना के एक्शन से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने खुशी का इजहार किया तो कई मुस्लिम संगठनों और उलेमाओं ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 15 दिन पहले जिस तरह से आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को धर्म के आधार पर मारा था, उसे लेकर पूरा देश गुस्से में था. पहलगाम हमले का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था और आतंकियों को सख्त से सख्त सजा देने की सरकार से अपील की थी. ऐसे में भारत ने पहलगाम का बदला ही नहीं बल्कि आतंकियों को मिट्टी मिलाने और उसके आका पाकिस्तान को कल्पना से परे चोट देने का ऐलान किया था. इसके लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रूपरेखा बनाई, जिसके जरिए पाकिस्तान के आतंकी फैक्ट्री को जड़ से मिटा मिटाने का काम किया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ओवैसी ने किया स्वागत

पहलगाम हमले के बाद से AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त तेवर अपना रखा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओवैसी ने X पर अपने पोस्ट में कहा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाना चाहिए. जय हिन्द!” इस तरह से ओवैसी ने भारतीय सेना के पराक्रम का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त गुस्से का इजहार किया और आतंकियों को पूरी तरह से मिटाने की बात दोहराई.

जमात-ए-इस्लामी ने किया खुशी का इजहार

भारत के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर किए गए एक्शन का स्वागत किया है. जमात-ए-इस्लामी हिंद के चीफ सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि आतंकवाद एक गंभीर खतरा और मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है. देश और इसके लोगों की सुरक्षा,संरक्षा और शांति के लिए इसका समूल नष्ट होना अत्यंत आवश्यक है.

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश की सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को देशभर के सभी धर्मों और समुदायों का संपूर्ण समर्थन मिल रहा है. पूरा भारत एकजुट होकर हमारी सेनाओं के साथ खड़ा हैं. साथ ही, हम इस बात पर विशेष बल देना चाहते हैं कि इस महत्वपूर्ण क्षण में, सभी नागरिकों के लिए एक साथ आना और एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना अनिवार्य है.

ऑपरेशन सिंदूर से मुस्लिम उलेमाओं में खुशी

सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि विभाजन या सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का इस्तेमाल देश हित के खिलाफ है और इसे स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर रोका जाना चाहिए, हम सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों और समूहों से देश की एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी सम्मान बनाए रखने तथा जिम्मेदार नागरिक होने और सामूहिक एकजुटता के प्रदर्शन की अपील करते हैं.

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई से भारत के मुस्लिम उलेमा खुश हैं. लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा, ‘मैं भारतीय सेना और जवानों को सलाम करता हूं, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने का फैसला लिया, वह काबिल-ए-तारीफ है. पहलगाम में बेगुनाह नागरिकों की हत्या का जवाब अब मिल गया है.

आतंक के खिलाफ सख्त कदमः मौलाना फिरंगी महल

यासूब अब्बास ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आज पूरा भारत जश्न मना रहा है और ये कार्रवाई बहुत जरूरी थी. भारत की चुप्पी को पाकिस्तान ने कमजोरी समझा, लेकिन हमारी सेना ने दिखा दिया कि हम हर चुनौती का जवाब देना जानते हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हमारे बेगुनाह नागरिकों को मारा गया था, उस वक्त सभी लोगों को इंतजार था कि हमारा हिंदुस्तान क्या करेगा, हिंदुस्तान खामोश था लेकिन उसकी खामोशी को कमजोरी समझा जा रहा था, अब जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकाने को मिट्टी में मिलाया गया है, वो बेहतरीन कदम है.

वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीदी फिरंगी महली ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हम भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई का खैरमकदम (स्वागत) करते हैं. यह आतंक के खिलाफ एक सख्त और जरूरी कदम था. पहलगाम हमले के बाद पूरे देश को उम्मीद थी कि सेना जवाब देगी, और अब पूरे देश में जश्न का माहौल है.

Advertisements