नवनीत राणा पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र से आकर सांसद छोटे-छोटे बोलती हैं. मुर्गी का बच्चा हूं कि 15 सेकंड चाहिए? अरे मैं छोटे को रोक कर रखा हूं. आपको पता है छोटा कौन है? तोप है वो, सालार का बेटा है. बहुत मुश्किल से समझाना पड़ता है उसे. छोटा किसी की नहीं सुनता.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के ’15 सेकंड’ वाले बयान पर एक बार फिर तगड़ा पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि मोहतरमा (नवनीत राणा) छोटे (अकबरुद्दीन) को बहुत समझा के रखा है, छोड़ दूं क्या? और अगर छोटे को एक बार छोड़ दिया ना तो वह मेरे अलावा किसी की नहीं सुनेगा. 2 दिन बचे हैं छोड़ दूं?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि मैं मोदीजी से कह रहा हूं 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा दीजिए. हम डरने वाले नहीं हैं, हम भी देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बाकी है. बता दें कि नवनीत राणा ने कहा था कि 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटा लो फिर ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए किधर गए.