औवेसी का बयान और हिंदू महासभा का पलटवार: जामा मस्जिद विवाद पर जुबानी जंग

उत्तर प्रदेश :  जामा मस्जिद में महादेव मंदिर होने के की मामले तूल पकड़ रहे हैं हाल ही में संभल में जामा मस्जिद हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया जिसमें सर्वे का कोर्ट ने आदेश दिया तो सर्वे के दौरान हिंसा भडक उठी और पांच लोगों की मौत हुई,कई लोग घायल हुए जिसमें आम जन के साथ पुलिस कर्मी भी सामिल थे.कस्बा में आगजनी तोड़फोड़ पत्थर बाजी हुई, जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में माहौल गर्म हो गया.

Advertisement

वहीं संभल के बाद बदायूं ज़ामा मस्जिद शम्सी पहले हिंदुओं का नीलकंठ महादेव मंदिर था यह विवाद भी अब सुर्खियों में आ गया है, पिछली 30 नवम्बर को कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद मामला जब मीडिया में चला तो असदुद्दीन औवेसी ने सोसल साइट X पर पोस्ट किया कि देश को एआई की पढ़ाई की जगह एएसआई की खुदाई में व्यस्त रखा जा रहा है.

यह बयान बदायूं के नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम ज़ामा मस्जिद मामले पर कहा है.औवेसी की इस पोस्ट पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करने वाले वादी अखिल भारतीय हिंदू महासभा संयोजक मुकेश पटेल ने पलटकर कर बडा बयान दिया है मुकेश पटेल ने कहा औवेसी अपनी बिरयानी हैदराबाद में ही रखे, मुकेश पटेल ने कहा औवेसी बताएं गौरी कौन था कुतुबुद्दीन ऐबक कौन था देश को लूटने बाले आक्रान्ताओ की बात करते हैं.

वीडियो

Advertisements