ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का समय आ गया है.
ओवैसी ने बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान बेशर्म है. वह एक Failed स्टेट है. अब वक्त पाकिस्तान को समझाने का नहीं बल्कि सजा देना का है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पाकिस्तान को मजबूती से जवाब देगी. आतंकी पाकिस्तान से आकर मासूमों की जान लेती है. ये आतंकी हले अब खत्म होंगे. पाकिस्तान के लोग सबूत मांग रहे हैं. पाकिस्तान वाले बेशर्म हैं. हमने पठानकोट, मुंबई हमले के सबूत पाकिस्तान को दिए थे. लेकिन पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया. पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि आतंकी उनकी जमीन से भारत में आकर हमले करते हैं. पाकिस्तान को समझाने का समय पूरा हो चुका है. अब वक्त सोचने का नहीं बल्कि जवाब देने का है. नहीं तो हर दो या छह महीने में ये लोग आम लोगों को ऐसे ही मारेंगे.
ओवैसी ने केंद्र सरकार से मांग भी की कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए. जो लोग पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गए. उन्हें सरकार शहीद माने और उनके परिजनों को उचित सम्मान दे. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे पीड़ित परिवारों की भावनाओं का आदर करें और मृतकों को शहीद का दर्जा दें.
ओवैसी ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति को खोने के बावजूद मुसलमानों और कश्मीरियों के प्रति नफरत नहीं दिखाई. उन्होंने सिर्फ शांति और न्याय की मांग की. यह बयान उन लोगों के लिए एक संदेश है जो देश में हिंदू-मुस्लिम जहर घोलते हैं.
उन्होंने कहा कि देश को इस समय नफरत नहीं, बल्कि शांति और एकता की जरूरत है. हमारा देश तभी मजबूत रहेगा जब हम प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देंगे