जतनगर/इटावा : यहां हाईवे पर खोले गए ओयो होटल एवं रेस्टोरेंट निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं चल रहे हैं और उनमें अवयस्कों को आते जाते देखा जा रहा है. कहा जाता है कि सांठगांठ के चलते कोई उन पर हाथ नहीं डाल रहा है. इन होटलों की वजह से समाज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.
बताते हैं कि इटावा जाने वाले मार्ग पर ग्राम कैस्त्त के निकट ओयो होटल और रेस्टोरेंट खुले हुए हैं जिनमें युवक युवतियों का दिन भर आना जाना देखा जा रहा है. इनमें से ज्यादातर कम उम्र के या स्कूली छात्र-छात्राएं बताए जाते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शुरू शुरू में इनमें पुलिस ने भी छापे मारे परंतु अब ना उसमें कोई पुलिस जा रही है और ना कोई अन्य अधिकारी इसकी निगरानी कर रहा है. ओयो होटलों की गतिविधियों से समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है.
बताते तो यहां तक हैं कि इन होटलों पर कोई लाइसेंस नहीं है. नागरिक इनमें उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं तथा बिना लाइसेंस वाले ओयो होटल बंद कराए जाने के लिए भी मांग की जा रही है. यह भी पता चला है कि अवयस्कों को इन होटलों में कमरा देते समय वयस्क लोगों के आईडी कार्ड लगा दिए जाते हैं.