Vayam Bharat

Paatal Lok Season 2 Teaser: खेल होगा और खतरनाक, खून-खराबे और खौफ के साथ इस दिन रिलीज होगी ‘पाताल लोक 2’

वेब सीरीज पाताल लोक को सभी ने काफी पसंद किया था. कहानी में सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर देखने को मिला था. लंबे वक्त से पाताल लोक के दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा है. अब मेकर्स ने पाताल लोक 2 की प्रीनियर डेट की घोषणा कर दी है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के पाताल लोक सीज़न 2 का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 को होने वाला है. इस अनाउंसमेंट के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. इतना ही नहीं मेकर्स ने पाताल लोक 2 का टीजर भी शेयर किया है, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार खेल पहले से ज्यादा खूनी होने वाला है.

Advertisement

पाताल लोक 2 के टीजर में सिर्फ एक्टर जयदीप अहलावत ही नजर आते हैं. एक्टर एक छोटी सी कहानी सुनाते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि उनकी सुनाई हुई कहानी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार खेल आसानी से खत्म नहीं होगा. जयदीप एक कीड़े की कहानी सुनाते हैं, जो एक आदमी को काट लेता है. आदमी उसे मार देता है और वो लोगों की नजर में हीरो बन जाता है. उसके बाद एक दिन फिर से कीड़ा आता है, लेकिन इस बार एक नहीं हजारों कीड़े आते हैं. जयदीप का वॉइसओवर बेहद शानदार है.

पाताल लोक 2 का टीजर

पाताल लोक 2 के टीजर की इस कहानी से ये समझ आता है कि अंधेरे की दुनिया में कभी कुछ खत्म नहीं होता है. मेकर्स ने पोस्ट में लिखा है, पी फॉर पाताल लोक, नया सीज़न, 17 जनवरी.” इस टीजर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पाताल लोक 2 के टीजर पर लोग लगातार कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नरक की यात्रा. एक यूजर ने लिखा, वेलकम टू पाताल लोक. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये इतना डर सा क्यों लग रहा है मुझे

वहीं कुछ लोग पाताल लोक 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट पूछते हुए नजर आए तो कुछ लोगों ने जयदीप अहलावत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. हालांकि इस सीरीज के प्रीमियर में 14 दिन ही बचे हैं. सुदीप शर्मा ने इस सीरीज को बनाया है. प्राइम वीडियो शो के पहले सीज़न में अहलावत को एक धोकेबाज़ दिल्ली पुलिस अधिकारी हाथीराम के रूप में दिखाया गया था, जो एक प्राइम टाइम पत्रकार पर हत्या की कोशिश करने के सिलसिले में चार संदिग्धों को पकड़ लेता है. हालांकि हाथीराम जैसे-जैसे केस की गहराई में जाता है वो खुद खतरनाक दुनिया में फंस जाता है. अब सीजन 2 में कहानी क्या मोड़ लेती है, देखना दिलचस्प होगा.

Advertisements