पदमपुरा को मिली नई सौगात: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण, हजारों की भीड़ उमड़ी

करौली: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पदमपुरा में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण गुढ़ाचंद्रजी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खुलने से आमजन को गांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है. यह बात उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पदमपुरा गांव में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमार व्यक्ति का इलाज अब घर बैठे ही होगा. ‌

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार को आए अभी 2 वर्ष में पूरे नहीं हुए कि हमने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि करौली जिले में पिछले 2 बजट में हमने 450 करोड़ रुपए सड़कों के लिए दिए हैं. इससे लोगों को बेहतर सड़क मिलेगी. आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क, बिजली, पानी के लिए लाखों करोड़ रुपए के काम स्वीकृत किए हैं.

पिछली सरकार तो कोविड के बहाने कुर्सी बचाने के लिए होटलों‌ में चली गई थी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चलेगा जिसके तहत आमजन को घर बैठे बिजली, पानी,चिकित्सा, पट्टे, कानून व्यवस्था सहित अन्य कामकाज होंगे. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है वहीं‌ 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन भी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा राजनीतिक नहीं पारिवारिक जुड़ाव है.

हमारे बुजुर्ग यहीं के थे. क्षेत्र के विकास के लिए ‌ हमारी सरकार के हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं. आमजन को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने नांद गांव के पापड़ा से तावचिड़ा तक व पदमपुर से ओड़ी के स्थान तक करीब ढाई किलोमीटर सड़क‌ के साथ आधा दर्जन नवीन सड़क निर्माण की घोषणाएं की. ‌ इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का फीता काटकर व अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया. लोकार्पण के आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को टोडाभीम सरपंच संघ की ओर से तलवार भेंट कर व महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने साफा बंधवाकर स्वागत किया.

पदमपुरा सरपंच सुशीला हंसराज मीणा, सेवानिवृत अध्यापक लखन लाल मीणा नांद‌, दलपुरा सरपंच प्रतिनिधि धुंधीराम मीना, भाजपा नेता राजेंद्र शेखपुरा आदि ने उपमुख्यमंत्री को 51 किलो के फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। सपोटरा विधायक हंसराज मीणा व‌ करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने‌ भी प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही.

भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, दोसा में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे जगमोहन मीणा ने भी संबोधित किया।‌ शुभारंभ में पूर्व जिला अध्यक्ष रहे बृजलाल ढिकोलिया, टोडाभीम प्रधान कल्पना मीणा, पूर्व आयकर अधिकारी टी.आर.मीणा शहराकर, अभिषेक नारेड़ा,धारा सादपुरा आदि ने उपमुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया.

इस मौके पर एडीएम हेमराज परिडवाल, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक धर्मेंद्र मीणा, टोडाभीम एसडीएम पूजा मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, श्री महावीर जी थाना अधिकारी रामनिवास गुर्जर, बिजली विभाग के सहायक अभियंता नमो नारायण मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जितेश मीणा, टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा,लखनलाल मीना नांद, मेघराम मीना नांद आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा से किया उप मुख्यमंत्री का स्वागत:- पदमपुरा गांव में गांव की सीमा से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी. ‌ कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement