Vayam Bharat

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 14 नवंबर से : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी आगामी 14 नवंबर से शुरू हो रहा है. कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर धान उपार्जन केंद्रों में की गई तैयारियों की समितिवार समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी 20 धान उपार्जन केंद्रों में चेक लिस्ट के अनुसार 14 नवंबर से पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Advertisement

कलेक्टर ने पंजीकृत वास्तविक किसानों से ही धान खरीदने और किसानों की सुविधा के लिए धान उपार्जन केंद्रों में छाया, पानी, साफ-सफाई, शौचालय, प्राथमिक उपचार आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा. जिले में पंजीकृत किसानों की कुल संख्या 24 हजार 460 हैं, इनमें नए किसानों की संख्या 1502 है. कलेक्टर ने कहा कि टोकन जारी करने से पहले रकबे का सत्यापन होना चाहिए तथा धान खरीदी के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने, बारदानों की उपलब्धता और खरीदी किए गए धानों की स्केटिंग एवं आवश्यक रखरखाव के निर्देश दिए. कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान रिसाइकिलिन एवं अवैध रूप से धान का परिवहन नहीं होने पाए, इसके लिए कोचियों-बिचौलियों तथा जिला एवं राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेक पोस्टों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

Advertisements