पहलगाम अटैक को बताया बीजेपी की साजिश, मचा बवाल तो पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना काफी महंगा पड़ गया है. हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपनी पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश की है.

Advertisement

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के तोपखाना में रहने वाले नासिर अली सैय्यद ने फेसबुक पर एक रील शेयर की थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था. रील में पहलगाम हमले का फोटो था और इसमें प्रधानमंत्री मोदी को गद्दार कहा जा रहा था. पोस्ट के शीर्षक में लिखा था कि नरेंद्र मोदी गद्दार है, पहलगाम हमला BJP की साजिश? इस रील के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में काफी आक्रोश फैल गया.

आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाला अरेस्ट

उन्होंने इस संबंध में आपत्ति दर्ज करवाते हुए मामले की शिकायत महाकाल थाने में दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया है. महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी नासिर के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मोबाइल जब्त कर अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है.

पहलगाम को बताया BJP की साजिश

विवादित रील के बैकग्राउंड में पहलगाम हमले की फोटो थी. साथ ही रील में एक व्यक्ति माइक पर पहलगाम हमले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गद्दार बता रहा है. वह इस रील में हमले को BJP की साजिश बता रहा था. आरोपी नासिर की तोपखाना स्थित हरी मस्जिद के पास इत्र की दुकान है. वह बच्चों को कुरान पढ़ना भी सीखाता है. नासिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और उसने ऐसी ही पोस्ट पर कमेंट्स भी किए हैं.

महाकाल थाने ने की कार्रवाई

पुलिस ने नासिर का मोबाइल जब्त करने के साथ ही नासिर की सोशल मीडिया पोस्ट और अकाउंट की जांच शुरू कर दी है. हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि जब से पहलगाम की घटना हुई है, तभी से पाकिस्तान के समर्थक पोस्ट डाल रहे हैं. उज्जैन में रहने वाले नासिर अली ने भी सरकार के विरोध में ऐसी ही पोस्ट डाली थी, जिसके बाद तत्काल महाकाल थाने में शिकायत की गई. जिस पर उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisements