पहलगाम हमला: ‘अभी नहीं करेंगे हमला, इंतजार करेंगे सही वक्त का…’ केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया भारत का प्लान

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है. पाक पीएम शहबाज शरीफ के इस हमले की निष्पक्ष जांच के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,’ वो (पाकिस्तानी सरकार) क्या जांच करेंगे चोरी कभी खुद अपनी चोरी की जांच कर सकता है क्या? पाकिस्तान से ही आए आतंकियों ने हमला किया है. ये तो सबको पता है और उन्हीं के लोग बोल रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है.’

भारत कब करेगा हमला?
उन्होंने आगे कहा कि वो डर के मारे बोल रहे हैं वो डर रहे हैं और ये डर अच्छा है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी वो तैयार हैं तो अभी हमला नहीं करेंगे, जब वो तैयार नहीं रहेंगे तब हम मारेंगे और जोरदार तरीके से मारेंगे.

‘मैं पाकिस्तानी नेताओं के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता’
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमले की किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच में शामिल होने की पाकिस्तान की पेशकश पर शनिवार को सवाल उठाए. अब्दुल्ला ने कहा कि पहले तो उन्होंने (पाकिस्तान ने) यह स्वीकार नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. फिर उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह भारत ने किया है. शरीफ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उनके (पाकिस्तानी नेताओं के) बयानों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता. मुझे इस घटना पर अफसोस है, जो नहीं होनी चाहिए थी.

Advertisements