पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश जारी है. आतंकियों की तलाश के सिलसिले में सोपोर पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के खिलाफ अभियान चलाया. इस संगठन से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से यह तलाशी अलगाववादी तत्वों के आवासीय परिसरों में की गई. ये कार्रवाई उन लोगों पर की गयी है, जिन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आशंका है.
उन्होंने कहा, “तलाशी के दौरान इन प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एफआईआर में सबूत के तौर पर जब्त किया गया.”
आतंकियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन
अधिकारी ने बताया कि पूरी कानूनी अनुपालना और प्रक्रियात्मक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में छापेमारी की गई.
उन्होंने कहा: “पुलिस आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बाधित करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने सोपोर के बोटिंगू में भट के घर और राजबाग के वजीर बाग में उनके श्रीनगर स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की थी.
श्रीनगर में भी मारी रेड, ली गई तलाशी
पुलिस ने बताया था कि शब्बीर अहमद शाह के आवास पर भी तलाशी ली गई. इसके साथ ही श्रीनगर में सात स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के संदिग्ध व्यक्तियों को निशाना बनाया गया.
श्रीनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अधिनियम, 2008 के तहत नामित विशेष न्यायाधीश से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद छापे मारे गए. कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी तलाशी एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई