लाखों की फीस दे दी, FIIT JEE सेंटर के बाद अब जयपुर का चाणक्या बंद

राजस्थान की राजधानी जयपुर में छात्रों के साथ एक और कोचिंग संस्थान ने फ्रॉड कर दिया है. जी हां, फिटजी कोचिंग के बाद अब चाणक्या कोचिंग सेंटर भी बंद है. कई बच्चों ने यहां पर 3-3 लाख रुपये फीस जमा की है और वह आईएएस और आईपीएस बनने के सपने लिए हैं लेकिन कोचिंग संस्थान की ओर से कोई भी जिम्मेदारी लेने वाला सामने नहीं आ रहा है. शुक्रवार को भी कोचिंग संस्थान ने बच्चों को क्लासेस के नाम पर बुलाया लेकिन जब बच्चे पहुंचे तो कोई क्लासेस ओपन नहीं थी. इसके बाद बच्चों ने और उनके पैरेंट्स ने कोचिंग के बाहर हंगामा कर दिया.

Advertisement

फिटजी की तरह राजधानी जयपुर में चाणक्या कोचिंग भी बंद हो गई है. बच्चों की क्लासेस शुरू ही नहीं हो रही हैं जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. बच्चे लगातार दीवाली के बाद से ही परेशान हैं. छात्रों का कहना है कि जो लोग 2025 के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनकी दीवाली के बाद से सिर्फ 10-15 दिन की क्लासेस ही हुईं हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोचिंग संस्थान की ओर से बच्चों को बार-बार मैसेज किया जा रहा है लेकिन रेगुलर क्लासेस शुरू नहीं की जा रही हैं.

विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा जवाब

कोचिंग संस्थान की ओर से लगातार बच्चों की क्लासेस को लेकर मैसेज में अपडेट दिया जा रहा है. अभ्यर्थी लगातार परेशान हैं और कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि उन्हें किसी तरह के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कोचिंग संस्थान में 50 हजार से लेकर 3 लाख तक फीस जमा की है. अभिभावकों ने कहा है कि पिछले 1 महीने से सेंटर बंद है और किसी तरह के अपडेट नहीं दिए जा रहे हैं.

स्टाफ को नहीं मिल रही पेमेंट

छात्रों के मैसेज के कुछ स्क्रीनशॉट् और वीडियो कॉल की फुटेज भी सामने आई है जिसमें कोचिंग संस्थान के कर्मचारी अपनी सैलरी को लेकर परेशानियां बता रहे हैं. कोचिंग संस्थान के कर्मचारियों को संस्थान की ओर से पिछले कई महीनों से सैलरी भी नहीं दी गई है. सैलरी नहीं मिलने की वजह से कोचिंग संस्थान के लोग परेशान हैं और एक-एक कर उन्होंने भी कोचिंग आना बंद कर दिया है. इसी वजह से संस्थान पर ताला लटका हुआ है. वीडियो कॉल की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ के लोग अपने मैनेजर से ऊपर बात करने को कह रहे हैं लेकिन उन्हें किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.

अभिभावकों ने कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट की मनमानी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि चाणक्या कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि किसी के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. लाखों रुपये फीस लेने के बाद भी वह मनमानी कर रहे हैं. ऐसे में उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है. वह छात्रों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Advertisements