बहराइच: जिले में रेलवे ट्रैक पर एक युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया, रेल की पटरी पर बैठा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके चलते उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए, युवक को तत्काल गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. थाना क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार छोटू यादव (उम्र लगभग 28 वर्ष), पुत्र खजांची यादव, निवासी महंगी पुरवा दा इमलियागंज, ग्राम झाला के पास स्थित रेल पटरी पर बैठा हुआ था.
इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह समय रहते खुद को हटा नहीं सका, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में उसके दोनों पैर कट गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक काफी देर से पटरी पर बैठा था, कई राहगीरों ने उसे हटने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया.
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने इस घटना को लापरवाही का दुखद नतीजा बताया.