जसवन्तनगर।क्षेत्र के गाँव दुर्गा पुरा में बड़ा हादसा होने से टल गया भयंकर बरसात के चलते हुए खेतों पर सिंचाई के लिए लगाए निजी ट्यूबेल की कोठरी पर ही अपने परिवार और एक गाय के साथ रह रहे नगला केशों कुरसेना के जगदीश यादव की बोरिंग की कोठरी गाय सहित करीब 30 फीट गहरा गढ्ढा बना का जमी दोज हो गई। सुबह खेतो पर फसलों को देखने गए लोगों को आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा। और इसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी गई तो मौके पर अधिकारी पहुंचे। जेसीबी से कुआं को काट कर रास्ता बनाया गया। करीब दो घंटे मशक्कत के बाद गाय बाहरी निकाली गई। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने गाय के शव का भूविसर्जन कर दिया।
निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि गाँव दुर्गा पुरा में जगदीश यादव अपने निजी ट्यूबेल पर कोठरी बना कर पत्नी के साथ रहते थे और दूध के लिए एक गाय पाल रखी थी बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ट्यूबेल के आसपास की जमीन धसक गईं जिसमें घर गृहस्थी का सामान के साथ गाय लगभग तीस फीट तक हुए गहरे गड्ढे में समा गई गनीमत रही जब ये घटना घटित हुई उस समय जगदीश और उनकी पत्नी मौके पर नहीं थे वरना बड़ी घटना हो सकती थी जब इसकी जानकारी गाँव वालों को हुई तो उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को दी,तत्काल मौके पर तहसीलदार दिलीप कुमार निरीक्षक राम सहाय सिंह जेसीबी मशीन सहित मौके पर पहुँचे और धँसी हुई जमीन में से लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी की सहायता से गाय को निकालने में सफलता प्राप्त की लेकिन तब तक गाय की मौत हो चुकी थी लेकिन वहाँ पर रहने वाले परिवार की घर गृहस्थी का सामान गढ्ढ़े में ही दफन हो गया था।किसान से प्रशासन से सहायता के लिए गुहार लगाई है।
मौके पर तहसीलदार और निरीक्षक जेसीबी से गाय को निकलवाते हुये।
UP इटावा मे दर्दनाक हादसा जिंदा गाय जमीन में धंसी पढिए पूरी खबर
Advertisement
Advertisements