Copa America Final: मेसी के साथ दर्दनाक हादसा, LIVE मैच में फूट-फूटकर रोए, क्या ये करियर का अंत है?

कोपा अमेरिका कप के फाइनल में कोलंबिया से टक्कर के दौरान अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ बड़ी घटना घट गई. ये घटना उनके साथ लाइव मैच में हुई, जिसके बाद मेसी ना सिर्फ दर्द से कराहते बल्कि फूट-फूटकर रोते दिखे. दरअसल, मेसी को मैच के दौरान भयंकर चोट लगी, जिसके बावजूद उन्होंने खेलने की तो बहुत कोशिश की पर खेल नहीं पाए. और, कोलंबिया के खिलाफ फाइनल जैसे अहम मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Advertisement

कोपा अमेरिका के फाइनल में चोटिल हुए मेसी

कोपा अमेरिका के फाइनल मैच में 37 साल के मेसी को इंजरी खेल के 36वें मिनट में हुई. लेकिन, उस वक्त चोट के बावजूद उन्होंने टीम के लिए खेलने का फैसला किया. मैच का पहला हाफ 0-0 के स्कोर पर खत्म होने के बाद मेसी दूसरे हाफ में भी मैदान पर उतरे. लेकिन, फिर 66वें मिनट में उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मेसी को निकोलस गोंजालेज से रिप्लेस किया गया.

फूट-फूटकर रोए मेसी

66वें मिनट में मेसी जब मैदान छोड़कर डगआउट की तरफ जा रहे थे, स्टेडियम में मौजूदा अर्जेंटीना के समर्थक उन्हें स्टैंडिंग ओबेशन देते दिखे. उस नजारे ने ही मेसी के अंदर के दर्द को बाहर ला दिया और वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए. डगआउट में बैठे मेसी फूट-फूटकर रोते दिखे.

क्या ये मेसी के करियर का अंत है?

मेसी की चोट कैसी है? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं. लेकिन, इसने उस सवाल को फिर से सुलगा दिया है कि क्या कोपा अमेरिका 2024 का फाइनल मेसी के इंटरनेशनल करियर का अंत है? वैसे मेसी के सामने इस तरह के सवाल जब पहले आए हैं तो उन्होंने यही कहा है कि भविष्य में क्या होगा उसकी परवाह ना करते हुए उन्होंने बस खेल को जारी रखने के बारे में ही सोचा है. लेकिन, अगर ये चोट गंभीर हुई तो 37 साल के मेसी के लिए अपने सफर को आगे बढ़ा पाना शायद ही आसान हो.

Advertisements