फतेहपुर में दर्दनाक अंत: पत्नी की बेरुखी या कुछ और? होटल कर्मी ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत असोथर के बनपुरवा वार्ड निवासी शिवभवन उम्र करीब 30 वर्ष गांव के बाहर बांस के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया है मृतक दो दिन पहले मुंबई से लौटा था मुंबई की एक होटल में हलवाई का काम करता था मृतक की शादी साढ़े तीन साल पहले हुई थी पत्नी संगीता अपने पुत्र शिवांश उम्र करीब एक वर्ष पुत्री दिव्यांशी उम्र करीब ढाई वर्ष के साथ मायके इंगुवा मऊ जिला बांदा में थी 15 दिन पहले होटल कर्मी मुंबई गया था.

 

और तीन दिन पहले लौट कर घर आया तो पत्नी मायके में थी इसके पहले जब पत्नी मायके गयी थी तो दूसरे दिन शिवभवन भी अपनी ससुराल गया था अनुमान है कि वहीं पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुई होगी इसके बाद शिवभवन मुंबई चला गया और मुंबई से जब लौट कर आया तो पत्नी घर नहीं आई शिवभवन गुमसुम रहता था और दोस्तों से कहा था कि अब मुझे मरना है दिन में करीब 12 बजे गांव के बाहर अपने कुछ कागजात फाड़ के फेंक दिया और वहीं पर बांस की डाल पर गमछा से गला कस कर लटक गया.

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक सगे चार भाई सोमनाथ,ननका, रतीलाल है और तीन बहने फूलमती शकुंतला प्रीति है तीनों की शादी हो गई है पिता भूराप्रसाद माता संपत्तिया का रो-रो कर हाल बेहाल है घटना की जानकारी तब हुई जब छोटे बच्चे जामुन तोड़ने बाग में गए थे.देखा कि शिवभवन पेड़ में लटका हैं पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल सुरु कर दिया है थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement