इटावा/जसवंतनगर: जनपद में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां थाना क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम कटेखेड़ा निवासी 32 वर्षीय युवक प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार पिछले कुछ समय से गहरे अवसाद में थे. लगभग तीन महीने पहले उनकी पत्नी रूबी का बीमारी के चलते असामयिक निधन हो गया था, जिससे वे बुरी तरह टूट गए थे. उनके परिवार में उनकी दो साल की एक छोटी बेटी भी है, जिसके भविष्य को लेकर भी वे चिंतित बताए जा रहे थे.
मृतक के भाई हरपाल सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार एक दिन पहले अपने ससुराल सरायताल बढ़पुरा गए थे. वहां किसी बात को लेकर उनका कुछ विवाद हो गया था। माना जा रहा है कि ससुराल में हुई इस कहा-सुनी के बाद प्रवीण कुमार और भी ज्यादा परेशान हो गए थे. इसी तनाव के चलते उन्होंने सोमवार की रात को अपने घर वापस आकर दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में जाकर साड़ी से पंखे में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
इस दुखद घटना का पता मंगलवार सुबह तब चला जब एक पड़ोसी ने प्रवीण कुमार की मां सुभाषिनी देवी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. ससुराल में हुई कहा-सुनी और प्रवीण कुमार की पत्नी के निधन के बाद से उनकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू पर विचार कर रही है. फिलहाल, आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है.