प्रेम की राह में दर्दनाक अंत, यूपी से भागे प्रेमी जोड़े ने जबलपुर में की आत्महत्या

मध्य प्रदेश :  जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के रहने बाले एक प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जहां घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जान शुरू कर दी है, वहीं पुलिस यही भी पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार प्रेमी जोड़ों में किस कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

Advertisement

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक,
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के सिवली थाना क्षेत्र से फरार हुए नाबालिग प्रेमी जोड़े के शव जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे से लटके मिले. यह जोड़ा विगत दिनों अचानक गायब हो गया था. जिसके वाद परिजनों से पुलिस थाना पहुँच कर मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी.

बीते दिन नाबालिग लड़की ने अपने भाई को फोन कर बताया कि वह जबलपुर में है इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद ली और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कानपुर पुलिस के साथ जबलपुर पहुंचे. जब यूपी पुलिस और परिजन जबलपुर के पनागर पहुंचे, तो पता चला कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. दोनों की आत्महत्या के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मीडिकल अस्पताल लाया गया जहाँ दोनों का पीएम किया जा रहा है.

कानपुर पुलिस ने लड़के के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी है. जिसके बाद उनके परिजन भी जबलपुर के लिए रवाना हो गए है. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में प्रेमी जोड़ों के प्रति सोच और पारिवारिक दबाव जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Advertisements