मध्यप्रदेश : राजगढ़ जिलें में पिछले कुछ माह से एक के बाद एक मिल रहे नवजात शिशुओं के शव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.ऐसा ही एक मामला सोमवार को राजगढ़ जिला अस्पताल के पीछे स्थित कॉलोनी में देखने को मिला है, जहां से पुलिस ने अज्ञात नवजात के शव को बरामद किया है. जिसे जानवरों के द्वारा बुरी तरह से नोच दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम सोमवार की शाम अस्पताल के पीछे वाली कालोनी कालाखेत क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि,कुछ स्थानीय महिलाओं की नजर उक्त नवजात शिशु के शव पर पड़ी जिसे जानवरों के द्वारा बुरी तरह से नोच दिया गया था.
जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी,जिसके पश्चात मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है,वही उक्त नवजात का शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.
कोतवाली थाने के एएसआई दिनेश महावर के मुताबिक बद्री वाल्मीकि के खाली प्लाट पर एक नवजात शिशु मिलने की सूचना पर वे मौके पर जांच के लिए पहुंचे है,जिसकी उम्र लगभग 2 से 3 दिन की है.
इसे यहां कौन लेकर आया है,इसकी जांच की जा रही है और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में रवाना किया गया है.
गौरतलब है कि,राजगढ़ क्षेत्र में नवजात शिशुओं के शव के मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है,बल्कि इसके पूर्व में भी कई मामले सामने आ चुके है.
बीते कुछ माह पूर्व ही राजगढ़ के खरला नाले से पानी में डूबे हुए नवजात का शव भी पुलिस ने बरामद किया था. जिसकी जांच भी अभी चल रही है उसके बाद ही एक मामला यह भी सामने आ गया.