Left Banner
Right Banner

दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

दमोह: जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा तेंदूखेड़ा मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर जबलपुर मार्ग पर स्थित 27 मील के समीप शाम करीब सात बजे हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.

हादसे में तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ 38 वर्षीय पुलिस आरक्षक भूपेंद्र सिंह लोधी (पिता मुकुंद सिंह लोधी) गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार पाटन के सकरा निवासी पुरुषोत्तम बर्मन को भी गंभीर चोटें आईं. प्रत्यक्षदर्शी अरंहत सिंघई ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ माता जी का इलाज कराने जा रहे थे, तभी सामने यह दुर्घटना हो गई.

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हालांकि जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही आरक्षक भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर और थाना प्रभारी नीतेश जैन अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार आरक्षक भूपेंद्र सिंह किसी सरकारी कार्य से बाहर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ.

सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और यदि हेलमेट का उपयोग किया गया होता, तो जान बचाई जा सकती थी. हादसे की गंभीरता को देखते हुए रात में एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी तेंदूखेड़ा थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

Advertisements
Advertisement